News and Blog

Class VI

Assembly VI-H (20-11-2024)

Assembly VI-H (20-11-2024)

भारत में अनेक महिलाएँ हुई हैं।जो सशक्तिकरण के लिए जानी जाती हैं। उनके दृढ़ निश्चय, कठोर निर्णय से देश के विकास को नई दिशा मिली। वे नारी के रूप में भारत के गौरव को बढ़ाने में सहायक रही ।19 नवंबर को इन्हीं बहादुर एवं वीरांगनाओं में से दो नारियों का जन्मदिन हम बड़े उल्लास के साथ मनाते हैं।

इसी उपलक्ष्य में ‘सशक्त महिला ‘की थीम पर कक्षा छठवीं ‘ह ‘के छात्रों ने प्रथम महिला प्रधानमंत्री एवं रानी लक्ष्मी बाई के जन्मदिन पर अपने विचार प्रस्तुत किए एवं नारी के प्रति सम्मान को दर्शाया ।