News and Blog

Class VI

Assembly VI-F (06-11-2024)

Assembly VI-F (06-11-2024)

प्रार्थना सभा प्रतिवेदन

दिल्ली पब्लिक स्कूल के कक्षा छठी ‘फ’के विद्यार्थियों द्वारा ‘जल संरक्षण’ विषय पर दिनांक 6.11.24 को प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया ।जिसमें कक्षा के समस्त विद्यार्थियों द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया गया । उनके नृत्य ,प्रचार वाक्य एवं प्रेरक उद्बोधन वादी प्रस्तुतियों द्वारा जल संरक्षण के महत्व को जीवन में अपनाने हेतु प्रेरित किया गया। जिससे इस अनमोल पंचतत्व का संरक्षण कर भावी पीढ़ी के लिए इसके उपलब्धता सुनिश्चित हो ।जल की प्रत्येक बूँद को संरक्षित करना ही इस प्रार्थना सभा का उद्देश्य रहा है ।